पीने योग्य नहीं है गिद्दी का पानी

जेसीसी के सदस्यों व सीसीएल के अधिकारियों ने अरगडा का निरीक्षण किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते जेसीसी सदस्य व अन्य कायाकल्प योजना से क्षेत्र की स्थिति जल्द ही सुधरेगी : वीएन प्रसाद गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएल मुख्यालय के वरीय अधिकारियों व संयुक्त सलाहकार सह संचालन समिति के सदस्यों ने शनिवार को गिद्दी, अरगडा व सिरका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 6:12 AM

जेसीसी के सदस्यों व सीसीएल के अधिकारियों ने अरगडा का निरीक्षण किया

फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते जेसीसी सदस्य व अन्य
कायाकल्प योजना से क्षेत्र की स्थिति जल्द ही सुधरेगी : वीएन प्रसाद
गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएल मुख्यालय के वरीय अधिकारियों व संयुक्त सलाहकार सह संचालन समिति के सदस्यों ने शनिवार को गिद्दी, अरगडा व सिरका परियोजना की मजदूर कॉलोनी तथा गिद्दी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. मजदूर कल्याण से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली. सीसीएल अधिकारी व संचालन समिति के सदस्यों ने स्वीकार किया कि गिद्दी में जो पेयजय आपूर्ति की जा रही है, वह पीने योग्य नहीं है. यह पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. मजदूर कॉलोनियों की भी स्थिति अच्छी नहीं है. कल्याण कार्य नहीं होने से मजदूर नारकीय जीवन जी रहे हैं. सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक वीएन प्रसाद ने कहा कि अरगडा क्षेत्र के क्वार्टरों की मरम्मत के लिए टेंडर निकाला जा रहा है. गिद्दी में पानी सुधार करने के लिए यहां से प्रस्ताव भेजा गया है.
इस दिशा में जल्द ही कार्य किया जायेगा. कायाकल्प योजना से अरगडा क्षेत्र की सूरत जल्द ही बदलेगी. संचालन समिति के सदस्यों व सीसीएल अधिकारियों को बताया गया कि आदर्श क्षेत्रीय चिकित्यालय गिद्दी से आंख के ऑपरेशन से संबंधित कई मशीन व उपकरण नयीसराय अस्पताल भेज दिया गया है. संचालन समिति के सदस्य आरपी सिंह, हरिशंकर सिंह, मुरलीधर विश्वकर्मा, भीम यादव, एसके ओझा, एसके मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, बालेश्वर महतो, बिंध्याचल बेदिया, अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह, सीसीएल मुख्यालय के अधिकारी सीएस प्रधान, आरआर शर्मा, बीएससी सिन्हा, एके त्रिवेदी, चरणदीप सिंह, एसबी सिंह, अरगडा क्षेत्र के अधिकारी एसके सिंह, एससी सिंह, एसके सिंह, ज्योति कुमार, अरगडा क्षेत्र के मजदूर नेता अरुण कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह, शंतनू मिश्र, प्रशांत बेलेथरिया, गौतम बनर्जी, मनोकामना सिंह, एसके शर्मा, रामशरण, मंगरू महतो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version