अधिकार के लिए होगा विस का घेराव

दुलमी : राजकीय मध्य विद्यालय, चटाक में शनिवार को रसोइया, संयोजिका, प्रबंधन व ग्राशिस अध्यक्षों की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परमेश्वर महतो ने की. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रवि महतो ने कहा कि रसोइया, संयोजिका, प्रबंधन व ग्राशिस अध्यक्ष अपने अधिकार की मांग को लेकर चार मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 3:31 AM

दुलमी : राजकीय मध्य विद्यालय, चटाक में शनिवार को रसोइया, संयोजिका, प्रबंधन व ग्राशिस अध्यक्षों की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता परमेश्वर महतो ने की. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रवि महतो ने कहा कि रसोइया, संयोजिका, प्रबंधन व ग्राशिस अध्यक्ष अपने अधिकार की मांग को लेकर चार मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे.

इसमें संयोजिका से मुफ्त में काम नहीं करा कर रसोइया की तरह मानदेय देने, प्रबंधन एवं ग्राशिस के अध्यक्षों का भी मानदेय निर्धारित करने, प्रत्येक रसोइया के लिए पांच लाख का जीवन बीमा प्रदान करने, लगभग एक वर्ष से रसोइया का बकाया मानदेय का भुगतान करने, बच्चों के लिए भोजन कक्ष की व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर विरेंद्र मेहता, सुनीता देवी, बुधनी देवी, कुंवर महतो, बासुदेव महतो, मो एनुल हक, सविता देवी, अनिता देवी, शशिकला देवी, गुलाबी देवी, यशोदा देवी, जलेश्वर महतो, बजरंग रजवार, महेंद्र ओहदार, भुनेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार, राजेंद्र, सोनू, तिलेश्वरी, प्रतिमा, करम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version