19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव पर 12 से निकलेगी प्रभातफेरी

चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी से संबंधित इतिहास की जानकारी मिलेगी रामगढ़ : श्री गुरुनानक देव जी का 350वां जन्मोत्सव रामगढ़ में धूमधाम से मनाया जायेगा. माैके पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में 12 से 18 जनवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी गुरुद्वारा […]

चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी से संबंधित इतिहास की जानकारी मिलेगी
रामगढ़ : श्री गुरुनानक देव जी का 350वां जन्मोत्सव रामगढ़ में धूमधाम से मनाया जायेगा. माैके पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में 12 से 18 जनवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने रामगढ़ गुरुद्वारा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी.
कहा गया कि 12 जनवरी से 16 जनवरी तक गुरुद्वारा साहिब से प्रतिदिन प्रात: पांच बजे से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. दो दिन तक रामगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से संबंधित इतिहास की जानकारी दी जायेगी. 17 जनवरी को श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में गतका पार्टी द्वारा कारनामे का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद गुरु के लंगर का वितरण होगा.
18 जनवरी को रामगढ़ गुरुद्वारा में प्रात: 7.30 बजे से दिन के 2.30 बजे तक आैर रात सात बजे से रात एक बजे तक भजन -कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. 19 जनवरी को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रथम ग्रंथी बाबा रतन सिंह के जन्म दिवस पर विशेष दीवान लगाया जायेगा.
13 जनवरी को रात सात से नौ बजे तक विशेष दीवान लगाया जायेगा. जालंधरवाले महताब सिंह व उनके दल द्वारा विशेष भजन -कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह सैनी, परमदीप सिंह कालरा, कुलजीत सिंह कालरा, दलबीर सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें