कार व कई मोबाइल बरामद

मांडू : मांडू, कुजू और वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने रामगढ़, रांची के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर नौ संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक अल्टो कार व कई मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीपीओ श्रीराम सामद व पुलिस निरीक्षक पतरस बरवां समेत मांडू, कुजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 7:54 AM
मांडू : मांडू, कुजू और वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने रामगढ़, रांची के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर नौ संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक अल्टो कार व कई मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीपीओ श्रीराम सामद व पुलिस निरीक्षक पतरस बरवां समेत मांडू, कुजू व वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से मांडू थाने में पूछताछ कर रही है. मांडू, कुजू व वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी ने रांची रोड के होटल में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संदिग्ध पतरातू, रांची, सयाल के रहने वाले वाले बताये जा रहे हैं. इधर, मामले को लेकर मांडू थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इंकार किया. कहा कि जांच जारी है.