हेलमेट पहन कर ही वाहन चलायें

रामगढ़ : जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर सुभाष चौक के समीप ट्रैफिक के नियम तोड़नेवालों को नियमों की जानकारी दी गयी आैर उसका पालन करने को कहा गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ किरण कुमारी पासी, एसी सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 7:55 AM
रामगढ़ : जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर सुभाष चौक के समीप ट्रैफिक के नियम तोड़नेवालों को नियमों की जानकारी दी गयी आैर उसका पालन करने को कहा गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ किरण कुमारी पासी, एसी सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करनेवाले लोगों को पुष्प देकर आैर माला पहना कर ट्रैफिक नियमों के पालन की सलाह दी. उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना कम होती है.
अगर किसी कारण दुर्घटना होती भी है, तो कम से कम जान-माल का नुकसान होता है. उपायुक्त ने रामगढ़ की जनता से ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ वाहनों के परिचालन के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. दो पहिया वाहन के चालकों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने को कहा. लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेटों ने मानव श्रृंखला बनायी आैर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version