शालिनी के पक्ष में वोट की अपील

अरगड्डा : महुआ चैनल पर चल रही सुर संग्राम प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही रामगढ़ जिले की सिरका निवासी शालिनी दुबे को फाइनल में विजयी बनाने के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. शालिनी के पक्ष में अधिकाधिक वोटिंग के लिए अरगड्डा क्षेत्र के सीसीएल अधिकारियों के सहयोग से प्रचार अभियान शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 5:44 AM

अरगड्डा : महुआ चैनल पर चल रही सुर संग्राम प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही रामगढ़ जिले की सिरका निवासी शालिनी दुबे को फाइनल में विजयी बनाने के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है.

शालिनी के पक्ष में अधिकाधिक वोटिंग के लिए अरगड्डा क्षेत्र के सीसीएल अधिकारियों के सहयोग से प्रचार अभियान शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में समारोह आयोजित कर की गयी. मौके पर अरगड्डा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि शालिनी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. फाइनल में उसकी जीत के लिए पूरे झारखंड की जनता को वोट करने की जरूरत है.

इसलिए सभी लोग शालिनी को वोट करें व अपने परिचितों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करें. मौके पर उपस्थित शालिनी दुबे को महाप्रबंधक ने बुके व उपहार देकर फाइनल में जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्राचार्य शिवकुमार चौधरी, अरगड्डा जीएम ऑफिस के अधिकारी बीपी सिंह, राजू ढोके, ज्योति कुमार, उप प्राचार्य विजय पांडेय, विश्वनाथ दुबे, संजय सिंह राठौर, मुरलीधर पाठक, कुंजलाल प्रजापति, भूपेश मणी तिवारी, विभेशचंद्र पांडेय, प्रदीप राय समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version