अतिक्रमण की मापी के लिए प्रशासन तैयार

भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. प्रशासनिक महकमा इसकी पूरी तैयारी कर चुका है. सीओ सह दंडाधिकारी अजय तिर्की के नेतृत्व में सुबह अंचल की पूरी टीम भुरकुंडा थाना पहुंच जायेगी. यहीं पर सीसीएल प्रबंधन को भी उनकी टीम के साथ बुलाया गया है. रणनीति बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 7:48 AM
भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी. प्रशासनिक महकमा इसकी पूरी तैयारी कर चुका है. सीओ सह दंडाधिकारी अजय तिर्की के नेतृत्व में सुबह अंचल की पूरी टीम भुरकुंडा थाना पहुंच जायेगी. यहीं पर सीसीएल प्रबंधन को भी उनकी टीम के साथ बुलाया गया है. रणनीति बैठक के बाद यहां से पुलिस, प्रशासन व प्रबंधन बाजार में मापी के लिए उतर जायेगा. सीओ ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने चिट्ठी जारी कर सीसीएल को 19 जनवरी को पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया था. सीसीएल को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी संपर्क करने को कह दिया गया था, ताकि रोड की चौड़ाई तय की जा सके. सीओ ने कहा कि मापी के दौरान जो अवैध होगा, उसमें निशान लगाया जायेगा.
सीओ के निर्देश की नहीं है जानकारी : पीओ.
भुरकुंडा पीओ जीसी साहा ने कहा कि सीओ सह दंडाधिकारी द्वारा इस मामले में भेजे गये किसी भी लिखित निर्देश की जानकारी नहीं है. यदि निर्देश प्राप्त होगा, तो उसके अनुरूप कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version