सुरक्षा मानकों की अनदेखी होगी खतरनाक : महतो

भुरकुंडा क्षेत्र की भूमिगत खदान में मना सुरक्षा सप्ताह 26 कामगारों को अधिकारियों ने किया पुरस्कृत भुरकुंडा : बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की भुरकुंडा परियोजना की भूमिगत खदान में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि केदला परियोजना के आरबी महतो, श्रीकांत प्रसाद व बरका-सयाल के जीएम प्रकाश चंदा ने झंडोत्तोलन किया. समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 7:48 AM
भुरकुंडा क्षेत्र की भूमिगत खदान में मना सुरक्षा सप्ताह
26 कामगारों को अधिकारियों ने किया पुरस्कृत
भुरकुंडा : बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की भुरकुंडा परियोजना की भूमिगत खदान में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि केदला परियोजना के आरबी महतो, श्रीकांत प्रसाद व बरका-सयाल के जीएम प्रकाश चंदा ने झंडोत्तोलन किया.
समारोह में सुरक्षा पर आधारित गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मुख्य अतिथि आरबी महतो ने कहा कि सुरक्षा मानकों के साथ समझौता खतरनाक साबित हो सकता है. उत्पादन के दौरान खान में सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से सुरक्षा को आदत में शामिल करने की बात कही. जीएम श्री चंदा ने कहा कि कोयला खदानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण ही ज्यादातर दुर्घटना होती है. मैनेजर केएन सिंह ने कहा कि भूमिगत में कार्य करनेवाले सभी अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा को अपनाते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर से बढ़ रहे हैं.
इस वर्ष शून्य दुर्घटना के साथ लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा. मौके पर केदला परियोजना के रामदेव प्रसाद, पीके राय, बृजलाल महतो, वीरेंद्र महतो, केएन मिश्रा सहित एनके दुबे, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एस अंसारी, आरके पटनायक, वीएसपी सिन्हा, अंकुर कुमार, दीपक कुमार, संजीव यादव, सचिनदेव उपस्थित थे. इस दौरान 26 कामगारों को अधिकारियों ने पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version