मांगों को लेकर वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन

अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन साैंपा रामगढ़. वामपंथी संगठनों ने मांगों के समाधान की मांगों को लेकर रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से 10 सूत्री ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया. माैके पर अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 9:01 AM
अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन साैंपा
रामगढ़. वामपंथी संगठनों ने मांगों के समाधान की मांगों को लेकर रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से 10 सूत्री ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया. माैके पर अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे.
ज्ञापन में लिखा गया है कि हड़ताल अैर अन्य माध्यमों से मजदूरों की समस्याओं का ध्यान सरकार की ओर दिलाया गया, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. ज्ञापन में नोटबंदी के कारण रोजगार में कमी, किसानों व मजदूरों को मुआवजा देने, सभी कामगारों को कम से कम 18 हजार न्यूनतम मुआवजा देने, समान वेतन देने, आयात शुल्क शून्य करने के फैसले को रद्द करने, गेहूं उत्पादकों को लाभकारी मूल्य देने, सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने व किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version