Advertisement
माओवादियों ने की ठेकेदार की हत्या
गोला : गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में एक व्यक्ति की गोली मार कर आैर हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव के पास से माओवादियों का हस्तलिखित परचा मिला है. मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे निवासी ठाकुर दास महतो उर्फ जलिया महतो (35 वर्ष) के रूप में […]
गोला : गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में एक व्यक्ति की गोली मार कर आैर हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव के पास से माओवादियों का हस्तलिखित परचा मिला है. मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे निवासी ठाकुर दास महतो उर्फ जलिया महतो (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. यह घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. ठाकुर दास ठेकेदार था और आजसू पार्टी का कार्यकर्ता था.
माओवादियों ने परचा छोड़ा : शव के पास माओवादियों ने परचा छोड़ा है. परचा में ठाकुर दास पर मुखबिरी करने आैर माओवादियों के नाम पर करोड़ों रुपये वसूली करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस घटनास्थल पर गयी, तो ग्रामीणों काे विरोध झेलना पड़ा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में पुलिस को काफी परेशानी हुई. पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों द्वारा हस्तलिखित परचा को जब्त कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस : रामगढ़ एसपी आलोक प्रियदर्शी, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी, एसडीपीओ निधि द्विवेदी अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर जांच की. उधर, बोकारो पुलिस भी जांच के लिए गोला पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. घटना के बाद इलाके में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement