रघुपति राघव राजाराम…

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि. कई कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ : महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम-पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सनमति दे भगवान से रामगढ़ दामोदर नद तट स्थित गांधी घाट गूंज उठा. मौका था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह का. सामरोह का आयोजन मुक्तिधाम संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:45 AM
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि. कई कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़ : महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम-पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सनमति दे भगवान से रामगढ़ दामोदर नद तट स्थित गांधी घाट गूंज उठा. मौका था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह का. सामरोह का आयोजन मुक्तिधाम संस्था ने किया था.
मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी, विशिष्ट अतिथि एसपी प्रियदर्शी आलोक थे सहित मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र चौधरी व श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह मौजूद थे. समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर की गयी. गांधी घाट पर स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर अतिथियों आैर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
मौके पर कमल बगड़िया, वरुण बगड़िया व उनके दल ने गांधी घाट पर भजन का गायन किया. मौके पर राजकुमार अग्रवाल, भाष्कर अग्रवाल, तिलकराज मंगलम, डीपी सिंह, गोविंद लाल अग्रवाल, जगजीत सिंह सोनी, रणंजय कुमार कुंटू, रवींद्र शर्मा, नानूराम गोयल, अरुण राय गनौरी, प्रकाश पटवारी, राजेश अग्रवाल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version