वाहन की चपेट में आकर एक की मौत
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बूढ़ाखाप स्थित फोरलेन सड़क पर मंगलवार की सुबह आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची कुजू पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. परिजनों के अनुसार, कैथा नीच टोला रामगढ़ […]
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बूढ़ाखाप स्थित फोरलेन सड़क पर मंगलवार की सुबह आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची कुजू पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. परिजनों के अनुसार, कैथा नीच टोला रामगढ़ निवासी निर्मल महतो (55 वर्ष) सुबह परिजनों को बारी जाने की बात कह कर घर से निकला था.
बाद में परिजनों को दूरभाष पर निर्मल महतो की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली. मौके पर मौजूद आजसू जिला सचिव मनोज महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन महतो ने प्रशासनिक अधिकारियों से मृतक के परिजनों के लिए दूरभाष पर सहायता राशि की मांग की. अधिकारियों ने सहायता राशि देने का भरोसा दिलाया. घटना के बाद एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.