भुरकुंडा : पटेल नगर भुरकुंडा स्थित श्योर सेलेक्शन कोचिंग सेंटर में गुरुवार को कोचिंग का 10 वां स्थापना दिवस मनाया गया. उदघाटन अतिथियों ने किया. कोचिंग के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2008 में छोटे से कमरे में प्रारंभ किये गये इस संस्थान ने लगातार सफलता का परचम लहराया है. गरीब व निर्धन बच्चों को विशेष तरजीह दी जाती है. अतिथियों ने कहा कि आज एसएससी कोचिंग बच्चों की सफलता के सपने को साकार कर रहा है.
समारोह में जीनियस टैलेंस सर्च कंप्टीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. शिक्षाविद डॉ गजाधर महतो प्रभाकर को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसपी प्रियदर्शी आलोक, हरिवंश सिंह, अग्रसेन स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, पप्पू सिंह बागी बलिया, व्याख्याता डॉ संजय सिंह, प्रो वीके सिंह, बेस के निदेशक जेएन प्रसाद, विनय सिंह चौहान, प्रमोद सिंह, राकेश गिरि, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, अभय दुबे मौजूद थे.
समारोह को सफल बनाने में दीपक कुमार, संतोष कुमार, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, राजकिशोर, चंद्रकांत, रंजीत, मुकेश, मंजुला, नेहा, जास्मीन, अमित सिंह, उपेंद्र कुमार, रिंकी कुमारी, श्वेता कुमारी का योगदान रहा.
जीनियस टैलेंट के विजेता बने विपिन व सचिन : स्थापना दिवस पर टैलेंटेड बच्चों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जेएम कॉलेज भुरकुंडा व रामगढ़ में जीनियस टैलेंट सर्च कंपटीशन परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में भुरकुंडा से प्रथम विपिन कुमार, द्वितीय विजय कुमार, तृतीय रूपेश कुमार रहे. रामगढ़ से प्रथम सचिन कुमार, द्वितीय शुभम पाठक, तृतीय दीपक कुमार सिंह रहे. सभी को 10 हजार रुपये तक का कोर्स नि:शुल्क कराया जायेगा. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये नकद इनाम भी दिये गये.