नगर परिषद चुनाव में होल्डिंग नंबर जरूरी
23 फरवरी तक बिना फाइन होल्डिंग टैक्स भरा जायेगा रामगढ़ : नगर परिषद के स्टेक (हितधारक) होल्डर की बैठक समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लिए 2041 तक का मास्टर प्लान पेश किया गया. इसे सभी सदस्यों ने चर्चा के बाद पारित कर दिया. […]
23 फरवरी तक बिना फाइन होल्डिंग टैक्स भरा जायेगा
रामगढ़ : नगर परिषद के स्टेक (हितधारक) होल्डर की बैठक समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के लिए 2041 तक का मास्टर प्लान पेश किया गया. इसे सभी सदस्यों ने चर्चा के बाद पारित कर दिया. बैठक में उपायुक्त ने मास्टर प्लान के सर्वे में लगे कर्मियों का परिचय पत्र जारी करने को कहा.
नगर परिषद क्षेत्र के लोगों द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा करने में लोगों में जो भ्रम की स्थिति है, उसे जन प्रतिनिधि दूर करें. होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा बढ़ायी गयी है.
अब 23 फरवरी तक बिना फाइन का होल्डिंग टैक्स लिया जायेगा. चुनाव लड़नेवाले लोगों को होल्डिंग टैक्स के साथ साथ होल्डिंग नंबर भरना होगा. बैठक में चुट्टूपालू घाटी में स्ट्रीट लाइट लगाने का भी निर्णय लिया गया. एनयूएलएम के तहत घूम घूम कर व सड़क किनारे बेचनेवाले दुकानदारों को चिह्नित किया गया है. बताया गया कि स्कूल बसों व सवारी बसों के शुल्क की भी समीक्षा होगी. बैठक में छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, एसी सुनील कुमार सिंह, एसडीओ सह विशेष पदाधिकारी महावीर सिंह के अलावा विधायक प्रतिनिधि मनोज महतो व राजकुमार महतो माैजूद थे.