एडीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

बरकाकाना : एडीआरएम धनबाद डीके सिन्हा ने शुक्रवार को बरकाकाना स्टेशन का दौरा किया. उनके साथ सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीनियर डीएन थ्री संजय कुमार, एएमइ अमितेश रॉय थे. बरकाकाना पहुंचने के बाद अधिकारियों के दल ने बरकाकाना स्टेशन परिसर के विभिन्न विभागों के कार्यालय व एआरटी वैन का निरीक्षण किया. मौके पर एटीएम मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:53 AM

बरकाकाना : एडीआरएम धनबाद डीके सिन्हा ने शुक्रवार को बरकाकाना स्टेशन का दौरा किया. उनके साथ सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीनियर डीएन थ्री संजय कुमार, एएमइ अमितेश रॉय थे. बरकाकाना पहुंचने के बाद अधिकारियों के दल ने बरकाकाना स्टेशन परिसर के विभिन्न विभागों के कार्यालय व एआरटी वैन का निरीक्षण किया. मौके पर एटीएम मो इकबाल, एएसटीइ पंकज कुमार, एएससी अरविंद कुमार लाल, एइएन विकेश कुमार, एएमइ आरसी प्रसाद, एइइ रवींद्र प्रसाद, आरपीएफ निरीक्षक विजयशंकर सिंह, एसएम एनके विद्यार्थी, एसएसइ राजेश पंडित, एमएन अंसार, संजय कुमार, पवन कुमार, श्यामजीत प्रसाद, राजेश प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version