10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा में 2857, इंटर में 590 परीक्षार्थी शामिल

भुरकुंडा. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. सोमवार को कोयलांचल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा में 2857 व इंटर में 590 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में हिंदी ए व अंगरेजी ए विषय की परीक्षा हुई. कैथोलिक आश्रम केंद्र में हाइस्कूल चुंबा […]

भुरकुंडा. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. सोमवार को कोयलांचल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा में 2857 व इंटर में 590 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में हिंदी ए व अंगरेजी ए विषय की परीक्षा हुई. कैथोलिक आश्रम केंद्र में हाइस्कूल चुंबा के 537, सौंदा डी हाइ स्कूल में उवि नया नगर घुटूवा, कैथोलिक आश्रम भुरकुंडा, उत्क्रमित उवि पाली, उत्क्रमित उवि बीचा के 410, पावन क्रूस में एसएस हाइस्कूल सौंदा के 718 परीक्षार्थी शामिल हुए. जेएम कॉलेज में छत्तर मांडू हाइ स्कूल के 421, जुबली कॉलेज में पीटीपीएस हाइस्कूल, छोटानागपुर हाइस्कूल बोंगाबार के 774 विद्यार्थी शामिल हुए. पावन क्रूस में द्वितीय पाली में रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ के इंटर के 590 विद्यार्थी शामिल हुए. पावन क्रूस की प्राचार्या सिस्टर अनुपम, मो कमरूद्दीन, कैथोलिक आश्रम के प्राचार्य जेवियर तिग्गा, जेएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो रामानुज सिंह, जुबली कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके दास, सौंदा डी हाइ स्कूल के प्राचार्य अनुज खत्री सहित अन्य शिक्षक परीक्षा के संचालन में योगदान दे रहे हैं.
परीक्षा सेंटर के आसपास वाहन लगाने पर रोक
परीक्षा सेंटरों के बाहर अव्यवस्था को देखते हुए नियुक्त मजिस्ट्रेटों ने केंद्र के बाहर वाहन लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस को भी आवश्यक दिशा-निर्देश मिला है. किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर दोपहिया व चार पहिया वाहन पार्क नहीं किया जायेगा. पटेल नगर स्थित तीन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों के लिए हाइस्कूल मैदान गाड़ी पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. यदि परीक्षा केंद्र के बाहर कोई गाड़ी खड़ा करेगा तो उसे दंडित किया जायेगा. वाहन भी जब्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें