शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई गणित परीक्षा

शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई गणित परीक्षा चितरपुर. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दौरान सोमवार को विभिन्न केंद्रों पर गणित की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हुई. चितरपुर महाविद्यालय में 462 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. राज बल्लभ उच्च विद्यालय में 501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 9:30 AM
शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई गणित परीक्षा
चितरपुर. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दौरान सोमवार को विभिन्न केंद्रों पर गणित की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हुई. चितरपुर महाविद्यालय में 462 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. राज बल्लभ उच्च विद्यालय में 501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं एक छात्र अनुपस्थित रहा. केबी उच्च विद्यालय लारी में 499, चितरपुर उच्च विद्यालय में 206 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिये.
यहां पर भी एक छात्र अनुपस्थित रहा. विभिन्न केंद्रों में दंडाधिकारी के रूप में बीइइओ विमलकांत झा, कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, टीभीओ डॉ कपिल प्रसाद व कनीय अभियंता अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे. परीक्षा संचालन में केंद्राधीक्षक चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर के प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय, पन्नालाल राम, प्रधानाध्यापक रासविहारी महतो, मो अफजल खान मौजूद थे. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में प्रो जलील उद्दीन अंसारी, प्रो पी बी मिश्रा, प्रो सुरेंद्र कुमार, डॉ संज्ञा, ज्योति कुमारी, अनिता साहु, रणवीर कुमार, दीपिका कुमारी, नीतू मित्तल, अरसिया इम्तियाज, क्यूम अंसारी, निरंजन महतो सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version