भाकपा निकालेगी जन जागरण जत्था

रामगढ़ : किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर भाकपा रामगढ़ जिला की बैठक डॉ बीएन ओहदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, राज्य सह सचिव महेंद्र पाठक व किसान नेता मंगल सिंह ओहदार मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव केडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:16 AM
रामगढ़ : किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर भाकपा रामगढ़ जिला की बैठक डॉ बीएन ओहदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, राज्य सह सचिव महेंद्र पाठक व किसान नेता मंगल सिंह ओहदार मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह ने देश व राज्य की बदलती राजनीतिक व समाजिक स्थिति का जिक्र किया तथा कहा कि हमारे राज्य समेत पूरे देश में जमीन की लूट व किसानों को खत्म करने की साजिश की जा रही है.
भ्रष्टाचार देशव्यापी समस्या बन चुका है. केडी सिंह ने कहा कि इन सब सवालों के अलावा स्थानीयता, सीएनटी/एसपीटी एक्ट को लेकर जन जागरण जत्था पूरे राज्य का भ्रमण करेगी.
राज्य सह सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि एक मार्च को हजारीबाग से यह जत्था निकलेगा, जो पांच मार्च को पीटीपीएस पतरातू पहुंचेगा. जनजागरण जत्था छह मार्च को गिद्दी, रामगढ़ शहर, गोला होते हुये बोकारो रवाना हो जायेगा. बैठक में बासुदेव महतो झारखंड मोमेंटम की सच्चाई बतायी, उमेश नजीर ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के संघर्षों को रखा. बैठक में विष्णु कुमार, विद्याधर महतो, सेवालाल महतो, करमा मांझी, चितरंजन महतो, जीतू महतो ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version