विंसेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मना

रामगढ़ : नईसराय बिंझार स्थित विंसेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, भाजपा नेता रंजीत पांडेय, विद्यालय की प्राचार्या सुगंधा मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 7:56 AM
रामगढ़ : नईसराय बिंझार स्थित विंसेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी, भाजपा नेता रंजीत पांडेय, विद्यालय की प्राचार्या सुगंधा मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में सर्वप्रथम स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसमें स्कूल के बच्चों ने रंग-बिरंगे पोशाक पहन कर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया़ एक छात्र भगवान गणेश का रूप धारण किये था. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत व नृत्य, लोक गीत, नाटक समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में विभिन्न प्रकार की प्रतिभा छिपी होती है. उसे निकालने का कार्य उनके शिक्षक, अभिभावक आदि का है. समारोह में मौजूद अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version