आपसी सौहार्द्र के साथ मनायें होली : राजेश

रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक रामगढ़ : रामगढ़ थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ रामगढ़ राजेश कुमार ने की. संचालन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने किया. सीओ राजेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ होली पर्व के आयोजन को लेकर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 9:23 AM
रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक
रामगढ़ : रामगढ़ थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ रामगढ़ राजेश कुमार ने की. संचालन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने किया. सीओ राजेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ होली पर्व के आयोजन को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशासन शांतिपूर्वक होली के आयोजन को लेकर संवेदनशील है.
होली के दिन पूर्ण शराबबंदी है. छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक केएन तिवारी, वार्ड सदस्य अनमोल सिंह, विनोद मिश्रा, प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, उमेश कुशवाहा, जगजीत सिंह सोनी, बद्री विश्वकर्मा, अजीत गुप्ता, कमल बगड़िया, अजमल हुसैन, धर्मेंद्र साव भोपाली, संदीप महतो, महेंद्र मुंडा, प्रेम राम, राजा खान, वायजुल हक खान, मोहन पांडेय, मंजु जोशी, मधु गुप्ता, पूर्णकांत कुमार, सअनि बीएन ओहदार, सअनि संतोष गुप्ता सहित थाना के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
होली मिलन 12 को
रामगढ़. झारखंड मुक्ति मोरचा रामगढ़ प्रखंड कमेटी व नगर कमेटी केे तत्वावधान में 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय में किया गया है. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू होंगे. उक्त जानकारी मुमताज मंसुरी ने दी.

Next Article

Exit mobile version