आठ घंटे रामगढ़-केदला मार्ग जाम

घर का एकलाैता कमानेवाला सदस्य था एकबाल घाटो में ठेका मजदूरी का करता था काम केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-केदला मुख्य मार्ग स्थित बुटबेड़ा मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आकर एकबाल अंसारी (30 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है. घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:19 AM
घर का एकलाैता कमानेवाला सदस्य था एकबाल
घाटो में ठेका मजदूरी का करता था काम
केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-केदला मुख्य मार्ग स्थित बुटबेड़ा मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आकर एकबाल अंसारी (30 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर बुटबेड़ा के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने हाइवा मालिक से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर रामगढ़- केदला मुख्य मार्ग को आठ घंटे तक जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बुटबेड़ा निवासी एकबाल अंसारी घर से ठेकेदारी के लिए घाटो जा रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर बुटबेड़ा मोड़ के समीप सारूबेड़ा की ओर से आ रहे हाइवा (जेएच 02 डब्लू 1095) की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे अरबो डंपर (जेएच 02 डब्ल्यू 1074) से हो गयी. टक्कर के बाद हाइवा गड्ढे में गिर गया आैर एकबाल अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया. माैके पर ही उसकी माैत हो गयी. एकबाल घर का एकलौता कमानेवाला सदस्य था. घटना के बाद दोनों वाहन चालक फरार हो गये. हाइवा बड़गांव गांव का बताया जा रहा है.
मुआवजा मिलने के बाद उठाया गया शव
मुआवजा को लेकर घाटो ओपी में वार्ता हुई. इसमें ओपी प्रभारी राधेश्याम राम, झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, अरुण साव, मृतक के परिजन आैर हाइवा मालिक के साथ वार्ता हुई. इसमें तय हुआ कि हाइवा मालिक की ओर से मृतक के परिजनों को चालीस हजार की राशि दी जायेगी. प्रखंड के अधिकारी द्वारा तत्काल 10 हजार रुपये दिये गये. शेष 10 हजार रुपये मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कराने के बाद देने का आश्वासन दिया गया. ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को हजारीबाग भेज दिया. घटना के बाद बुटबेड़ा में शोक है.
जाम से परियोजना का काम बाधित रहा
सड़क जाम से तापीन उत्खनन परियोजना, परेज पूर्व उत्खनन परियोजना, केदला उत्खनन परियोजना, केदला भूगर्भ परियोजना, झारखंड उत्खनन परियोजना, केदला बसंतपुर वाशरी व आउटसोर्सिंग कंपनी एएमआर का चैनपुर साइडिंग जानेवाला कोयला परिवहन कार्य बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version