डिजिटल शिक्षा सप्ताह मनायें

रामगढ़ : ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने ई-गवर्नेंस योजना के तहत जिलाभर में डिजिटल शिक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया. डिजिटल शिक्षा सप्ताह के तहत 25 मार्च को छावनी के फुटबॉल मैदान में कार्यशाला होगी. इसमें जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, बैंककर्मी और प्रज्ञा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 7:53 AM
रामगढ़ : ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने ई-गवर्नेंस योजना के तहत जिलाभर में डिजिटल शिक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया. डिजिटल शिक्षा सप्ताह के तहत 25 मार्च को छावनी के फुटबॉल मैदान में कार्यशाला होगी. इसमें जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, बैंककर्मी और प्रज्ञा केंद्र संचालक शामिल होंगे. 27 मार्च को प्रखंडस्तरीय कार्यशाला के आयोजन में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और बैंककर्मी शामिल होंगे. 28 मार्च को पूरे जिले में पंचायतस्तरीय कार्यशाला में पंचायत के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और बैंककर्मी शामिल होंगे.
सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डालने का निर्देश : सर्व शिक्षा अभियान को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त सामग्री की आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
आपूर्तिकर्ता से उपयोगिता प्रमाण पत्र लेने की जिम्मेवारी बीइओ को सौंपी गयी. सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डालने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. विद्युत विभाग के अभियंता को बचे सभी स्कूलों में 15 दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति करने की बात कही. उपायुक्त ने मांडू बीइओ को अंबाडीह में बन रहे स्कूल भवन की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया. माैके पर डीआरडीए निदेशक सह प्रभारी एसी ज्योत्सना सिंह, डीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद, डीएसइ अनिल माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version