ट्रेकर चालक ने मजदूर की पिटाई की

रामगढ : रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में साइकिल से कोयला ले जानेवाले मजदूर पतरातू बस्ती निवासी वृजमोहन सिंह की पिटाई ट्रेकर (2851) चालक ने कर दी. इस संबंध में वृजमोहन सिंह ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वह रांची से रामगढ़ ट्रेकर से आ रहा था. वह साइकिल से कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:34 AM
रामगढ : रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में साइकिल से कोयला ले जानेवाले मजदूर पतरातू बस्ती निवासी वृजमोहन सिंह की पिटाई ट्रेकर (2851) चालक ने कर दी. इस संबंध में वृजमोहन सिंह ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वह रांची से रामगढ़ ट्रेकर से आ रहा था. वह साइकिल से कोयला ढोता है. रांची -बूटी मोड़ से रामगढ़ का भाड़ा 20 रुपये लिया जाता है. भाड़ा को लेकर विवाद हो गया. ट्रेकर चालक ने मेरे साथ पिटाई की. इसमें मेरा सिर फट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.