गढ़वा डीएसपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर करने का निर्देश
रामगढ़ : रामगढ़ के एडीजे (तृतीय) ने डकैती के मामले में गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने पर वर्तमान में गढ़वा डीएसपी के रूप में पदस्थापित विजय कुमार के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. डीएसपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर सात अप्रैल को न्यायालय में हाजिर करने का निर्देश दिया गया है. विजय […]
रामगढ़ : रामगढ़ के एडीजे (तृतीय) ने डकैती के मामले में गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने पर वर्तमान में गढ़वा डीएसपी के रूप में पदस्थापित विजय कुमार के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है.
डीएसपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर सात अप्रैल को न्यायालय में हाजिर करने का निर्देश दिया गया है. विजय कुमार पूर्व में रामगढ़ जिला में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर पदस्थापित थे. उन्होंने पतरातू के पुलिस इंस्पेक्टर तथा रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ निवासी सब्जी व्यवसायी प्रदीप गुप्ता के घर वर्ष 2009 में डकैती हुई थी.
इस मामले में गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने पर विजय कुमार के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है. रामगढ़ थाना के वर्तमान प्रभारी ने भी बरामद वस्तुओं को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया है. इस पर कोर्ट ने अंतिम तिथि सात अप्रैल निर्धारित की है.