वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र लोहागेट डायवर्सन तीराहा मोड़ के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां एक की मौत हो गयी. एक को रांची रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कटकमसांडी […]
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र लोहागेट डायवर्सन तीराहा मोड़ के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां एक की मौत हो गयी. एक को रांची रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि कटकमसांडी ओपी क्षेत्र के शाहपुर निवासी लखन प्रसाद व कजरी तापिन चरही निवासी अरमान अंसारी तोपा कोलियरी से मोटरसाइकिल (जेएच02सी-1056) से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लोहागेट डायवर्सन तीराहा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों घायल हो गये. घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां लखन प्रसाद की मौत हो गयी. अरमान को रांची रेफर कर दिया गया. कुजू पुलिस शव को ओपी ले आयी. अंत्यपरीक्षण के लिए सोमवार को हजारीबाग भेजा जायेगा.
रामगढ़ : अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद की जिला कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार पासवान ने की. निर्णय लिया गया कि दो अप्रैल को गांधी चौक स्थित रोटरी हॉल में जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सभी पासवान भाइयों से जिला सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गयी. बैठक में जितेंद्र कुमार पासवान, सुधीर पासवान, रूपेश पासवान, केवल पासवान, मन्नू पासवान, पप्पू पासवान, जितेंद्र मौजूद थे.