नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन

पतरातू : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल के तत्वावधान में नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने घोष वाद्य यंत्र के साथ नववर्ष मंगलमल हो, विक्रम संवत अमर रहे का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया. नगर भ्रमण के बाद सभी जनता नगर स्थित शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:20 AM

पतरातू : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल के तत्वावधान में नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने घोष वाद्य यंत्र के साथ नववर्ष मंगलमल हो, विक्रम संवत अमर रहे का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया. नगर भ्रमण के बाद सभी जनता नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए.

डॉ केशव बलिराम हेडगेवार व भारतमाता की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि विभाग कार्यवाह रांची विभाग के चंद्र बहादुर सिंह ने डॉ हेडगेवार की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने राष्ट्रभक्ति व भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने का दृढ़ संकल्प दिलाया. इस अवसर पर मुखिया वीरेंद्र झा ने बच्चों को शरबत पिलायी. प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर जिला कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार चौधरी, संतोष कुमार सिंह, नित्यानंद झा, विभाग, ऋषिकेश जी, उदय, संजय सिंह, अतुल, सुबोध कुमार डे, अशोक, सूरज, मनबहाल साहू, सत्येंद्र, राजेंद्र, सुमन, नूतन, बेबी झा उपस्थित थे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अांबेडकर पार्क में नूतन वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग कार्यवाह चंद्रबहादुर सिंह व क्षेत्र संघचालक सिद्धिनाथ सिंह ने संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन से किया. संघ प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, जयनंदन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version