शहादत के लिए तैयार रहेंगे कांग्रेसी : कुमार महेश

रामगढ़ : कांग्रेस जिला कार्यालय, रांची रोड में रविवार को शोक-सभा हुई. जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस शहीदों की पार्टी है. देश के लिए जब भी शहादत की जरूरत होगी, कांग्रेसी कार्यकर्ता शहादत देने को तैयार रहेंगे. कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन रैली से लौट रहे कांग्रेस नेताओं पर कातिलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

रामगढ़ : कांग्रेस जिला कार्यालय, रांची रोड में रविवार को शोक-सभा हुई. जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस शहीदों की पार्टी है. देश के लिए जब भी शहादत की जरूरत होगी, कांग्रेसी कार्यकर्ता शहादत देने को तैयार रहेंगे.

कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परिवर्तन रैली से लौट रहे कांग्रेस नेताओं पर कातिलाना हमला हुआ. यह प्रदेश सरकार की राजनीतिक साजिश का नतीजा है. सरकार द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था. इस कारण इस तरह की घटना हुई.

मौके पर शोक सभा की गयी. मौके पर सीपी संतन, शहजादा अनवर, अरुण कुमार सिन्हा, खोगेंद्र साव, केडी मिश्र, चितरंजन दास चौधरी, राजकुमार ठाकुर, मनोज शर्मा, पंकज तिवारी, कमाल शहजादा, मनू महतो, चमन महतो, असगर अली, धनेश्वर मांझी, युगल राम, प्रदीप प्रजापति, रमेश बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version