मार्च 2021 तक मोदी से लड़ना आसान नहीं

रजरप्पा : वर्ष 2021 मार्च माह तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रबल योग है. इस बीच श्री मोदी से लड़ना विरोधियों के लिए आसान नहीं होगा. उक्त बातें रजरप्पा मंदिर पहुंचे बनारस के आचार्य पंडित दीपक मालवीय ने प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:17 AM
रजरप्पा : वर्ष 2021 मार्च माह तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रबल योग है. इस बीच श्री मोदी से लड़ना विरोधियों के लिए आसान नहीं होगा. उक्त बातें रजरप्पा मंदिर पहुंचे बनारस के आचार्य पंडित दीपक मालवीय ने प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है.
भविष्य में भी इनके नेतृत्व में कई राज्यों में परचम लहरेगा. उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना कर देश में नये बदलाव का संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में कई परिवर्तन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भी बनेगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठ के पुरोधा हैं.

Next Article

Exit mobile version