अमीरी-गरीबी का भेद मिटाता है सरहुल पर्व

उरीमारी : उरीमारी में गुरुवार को आयोजित सरहुल महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महात्मा गांधी स्टेडियम में जुटे. महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे ने किया. इस अवसर पर पूरा उरीमारी मांदर की थाप पर थिरक रहा था. 20 गांव-टोलों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:18 AM
उरीमारी : उरीमारी में गुरुवार को आयोजित सरहुल महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महात्मा गांधी स्टेडियम में जुटे. महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे ने किया. इस अवसर पर पूरा उरीमारी मांदर की थाप पर थिरक रहा था. 20 गांव-टोलों से निकली झांकियों से सड़क जाम हो गया था.
पूरा क्षेत्र सरहुलमय हो गया था. इससे पूर्व, जुबला स्थित सरना स्थल पर पाहन हेंजरा बेदिया ने पूजा-अर्चना करायी. मौके पर बड़कागांव विधायक निर्मला देवी, बड़कागांव प्रमुख राजमुनी देवी, पार्षद संजीव बेदिया, जीएम प्रकाश चंदा, आयोजन समिति के अध्यक्ष दसई मांझी, सचिव कार्तिक उरांव, संरक्षक गहन टुडू, बहादुर मांझी, मोहन मांझी उपस्थित थे. एसपी ने कहा कि सरहुल अमीरी-गरीबी के भेद को मिटाता है. यह प्रकृति से प्रेम को दर्शाता है. झारखंड में डायन प्रथा के बाबत कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है.
इस मौके पर इस कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेने की जरूरत है. सरहुल सामूहिकता को भी दर्शाता है. हमलोगों को अंधविश्वास को दूर करने के लिए भी पहल करने की जरूरत है. आयोजन समिति ने एसपी को भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति देकर सम्मानित किया. अतिथियों का आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया.
झांकियों में दिखी परंपरा : महोत्सव में उरीमारी, हेसाबेड़ा, पिंडरा, धनसलैया, अंबाटोला, गरसुल्ला सरना प्रार्थना सभा, बिरसा मुंडा नेहरू युवा क्लब जरजरा, संथाल क्लब बगरैया, पूरन टोला पसरिया, बर टोला भुरकुंडुवा, करमाली टोला भुरकुंडुवा, सीसीएल चेक पोस्ट कॉलोनी उरीमारी, सरना समिति पोटंगा, चिरवां टोला पसरिया, बीहड़ टोला गरसुल्ला, तेतरिया, शिखर बेड़ा, ढेलवा टोंगरी, तिलैया से पहुंची झांकियों ने हजारों लोगों का मन मोह लिया. पांरपरिक थीम पर आधारित झांकियों के बीच लोगों के आकर्षक पहनावे ने सरहुल महोत्सव में चार चांद लगा दिया.
महोत्सव में जुटे प्रमुख लोग : बीबी मिश्रा, विंध्याचल बेदिया, परमानंद मेहरा, कौलेश्वर गंझू, कार्तिक मांझी, दिनेश करमाली, कौलेश्वर मांझी, कानू मांझी, मुखिया कमला देवी, पारो देवी, छक्कन बेदिया, सीताराम किस्कू, सीता मरांडी, रैना मांझी, परमेश्वर सोरेन, संजय टुडू, जयनारायण बेदिया, सिकंदर सोरेन, महादेव बेसरा, तालो हांसदा, दीपक करमाली, विनोद सोरेन, बिरसा बेदिया, बेनीलाल मांझी, सत्यनारायण बेदिया, तुलसी उरांव, मनेष उरांव, सोनाराम हेंब्रम, संजय करमाली, विश्वनाथ मांझी, गणेश गंझू, दीपक करमाली, गणेश सोरेन, जितेंद्र यादव, सगीर अहमद, राजेंद्र सोरेन, राजू बेसरा, प्रदीप हांसदा, चरका करमाली, जीआर भगत, महावीर साव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version