पूजा से मिलती है सुख-समृद्धि
पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिखर निर्माण, मंत्री सीपी चौधरी ने कहा रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के सांडी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिखर निर्माण किया गया. माैके पर कलश की स्थापना की गयी. मुख्य अतिथि सह मुख्य यजमान पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व उनकी पत्नी सुनीता चौधरी बने. आचार्य नीलांबर मिश्र ने मंत्री श्री […]
पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिखर निर्माण, मंत्री सीपी चौधरी ने कहा
रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के सांडी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिखर निर्माण किया गया. माैके पर कलश की स्थापना की गयी. मुख्य अतिथि सह मुख्य यजमान पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व उनकी पत्नी सुनीता चौधरी बने. आचार्य नीलांबर मिश्र ने मंत्री श्री चौधरी आैर उनकी पत्नी से पूजा-अर्चना करा कर कलश की स्थापना करायी.
मुख्य यजमान मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यहां पर हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण होने से आस-पास के लोग इस मंदिर में अच्छे से पूजा करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी लोगों को पूजा-पाठ पर ध्यान देना चाहिए. इससे परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में भी सुख, शांति व समृद्धि आती है. महाराष्ट्र के शिल्पकार बालाजी शंकर राव तेलंगबंधु आैर उनकी टीम द्वारा चेन्नई के मीनाक्षी मंदिर की आकृति बनायी गयी है.
मंदिर के शिखर का निर्माण दक्षिण शैली में किया गया है. इसकी ऊंचाई 71 फीट है. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंत्री की मां कलावती चौधरी, पार्षद गोपाल चौधरी, अमृतलाल मुंडा, एचके झा, पीके बेहरा, डी मुखोपाध्याय, निर्मल महतो, भुनू महतो, मुकेश सिन्हा, रंजीत कुमार, सुराली महतो, अमरदीप पटवा, विनोद महतो, सुजीत महतो, अमरेश चौधरी, जुली देवी, लीलावती देवी, सीता, पार्वती, शकुंतला मौजूद थे.