शांति समिति की बैठक में सौहार्द्र से रामनवमी मनाने का निर्णय

रामगढ़ : राजकीय मध्य विद्यालय कोयरी टोला में शनिवार को रामनवमी व चैती नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनंत कुमार ने की. मौके पर रामनवमी को देखते हुए क्षेत्र में साफ-सफाई करने, गली व मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने, पहचान पत्र निर्गत करने, अंधेरे वाले इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:33 AM

रामगढ़ : राजकीय मध्य विद्यालय कोयरी टोला में शनिवार को रामनवमी व चैती नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनंत कुमार ने की. मौके पर रामनवमी को देखते हुए क्षेत्र में साफ-सफाई करने, गली व मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने, पहचान पत्र निर्गत करने,

अंधेरे वाले इलाके में लाइटिंग का व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि पूजा कमेटी के पदाधिकारी व डीजे वाले यह सुनिश्चित करें कि गाने भक्तिपूर्ण हों. मौके पर सीओ राजेश कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, वार्ड सदस्य चंदन मुंडा, अनमोल सिंह, महेंद्र मुंडा, कुलदीप वर्मा, पंकज तिवारी, राजेश मुंडा, रविरंजन मिश्रा, गोपी प्रजापति, पप्पू पासवान, राजू सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version