13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री राम के जयघोष से गूंजा पतरातू

पतरातू : पतरातू क्षेत्र में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बैंड-बाजे व महावीरी पताके के साथ जुलूस निकाला गया. इसके पूर्व, अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने मंदिरों में श्रीराम व हनुमान की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों समेत मंदिर में महावीरी पताका की स्थापना पूजा-अर्चना के […]

पतरातू : पतरातू क्षेत्र में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बैंड-बाजे व महावीरी पताके के साथ जुलूस निकाला गया. इसके पूर्व, अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने मंदिरों में श्रीराम व हनुमान की पूजा-अर्चना की.
श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों समेत मंदिर में महावीरी पताका की स्थापना पूजा-अर्चना के बाद की. क्षेत्र के हनुमान गढ़ी, पंचमंदिर, सीसीएल कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस, शाह कॉलोनी, विवेकानंद चौक, जनता नगर, काली मंदिर, न्यू मार्केट, पतरातू बाजार, स्टीम कॉलोनी, जयनगर, उचरिंगा, सांकुल, पालू पारगढ़ा, कटिया, कोतो, शाहीटांड़ जगहों से महावीरी पताके के साथ जुलूस निकाला गया. विभिन्न जगहों का जुलूस नगर भ्रमण करते हुए कोतो, उचरिंगा व पतरातू बाजार स्थित अखाड़े में पहुंचा. जुलूस में बच्चे व बड़े श्रद्धालु परंपरागत हथियारों के साथ शामिल हुए.
पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गुंजायमान रहा. विभिन्न अखाड़ों में युवकों ने पारंपरिक हथियारों के संचालन का प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल लोगों को हनुमान गढ़ी व ललन दुकान के समीप व्यवस्था की गयी थी. कोतो अखाड़े में आजसू के रोशनलाल चौधरी, बादशाह मुंशी, जयप्रकाश सिंह, मुखिया निधि सिंह, किशोर कुमार महतो, सुजीत पटेल, कौलेश्वर महतो, एम रहमान, सुभाष यादव, धनराज मुंडा, गोपाल महतो, संजय यादव, नरेश महतो, जुलूस में बालेश्वर राय, अशोक पांडेय, उदय पंडित, विष्णु ठाकुर, चंदन कुमार, बृजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक यादव, मुखिया राहुल रंजन, रत्नेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह,सत्यम पांडे, संजय तिवारी, संजय सिंह, भूषण सिंह, श्रीराम दुबे, राजू कुमार, मनोज भगत, मनोज महादानी, सूरज कुमार, अनिल राय, मुखिया वीरेंद्र झा, सुधीर कुमार, प्रमोद यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें