बरकाकाना : जेडीएम क्लब बना अखाड़ा चैंपियन, सम्मानित किया गया
अनुशासन का पुरस्कार किसान क्लब को बरकाकाना़ रामनवमी के अवसर पर दुर्गा मंडप स्टेज में बुधवार देर शाम महावीर मंडल अखाड़ा समिति नयानगर, बरकाकाना के तत्वावधान में जुलूस व अखाड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. आदित्य साहू ने रामनवमी […]
अनुशासन का पुरस्कार किसान क्लब को
बरकाकाना़ रामनवमी के अवसर पर दुर्गा मंडप स्टेज में बुधवार देर शाम महावीर मंडल अखाड़ा समिति नयानगर, बरकाकाना के तत्वावधान में जुलूस व अखाड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. आदित्य साहू ने रामनवमी की पौराणिक महत्व की जानकारी दी. सीसीएल कॉलोनी, दुर्गी बस्ती, दुर्गी बाजार, घुटूवा बस्ती में रामनवमी महावीरी जुलूस व अखाड़ों का मिलन हुआ.
आयोजन में जेडीएम क्लब, श्रीश्री शिवमंदिर अखाड़ा समिति, बाबा विश्वकर्मा अखाड़ा समिति, श्रीश्री महावीर मंदिर बगीचा अखाड़ा समिति, बालक संघ अखाड़ा, बैचलर ग्रुप, किसान क्लब अखाड़ा ने भाग लिया. निर्णायक मंडली के आदित्य साहू, प्रदीप चक्रवर्ती, सतपाल बोहरा, नवीन कुमार द्वारा सभी समितियों को 10 मिनट का समय करतब व झांकी दिखाने के लिए दिया गया. झांकी के दौरान समितियों ने सीता हरन, रावण-जटायू युद्ध, द्रौपदी चिरहरण के नाटक का मंचन किया. जेडीएम क्लब को अखाड़ा विजेता का पुरस्कार मिला. ओपी प्रभारी द्वारा घोषित अनुशासित टीम का पुरस्कार किसान क्लब अखाड़ा को मिला. दूसरे स्थान पर विश्वकर्मा बाबा व तीसरे स्थान पर शिवमंदिर का अखाड़ा रहा. कार्यकम का संचालन हरिरत्नम ने किया़ मौके पर संजय लाल पासवान, मनोज मांगर, द्वारिका मिश्रा, विजय नारायण पाठक, अरविंद पांडेय, घनपत मुंडा, डॉ उपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, विजय स्वर्णकार, सुनील कुमार, मो सलीम, संजय लाला, ज्योति सिंह, तरुण कुमार, लव कुमार, संदीप तिवारी, नितिन बक्शी, अभिषेक चंदन, अनुज भूषण, कुश श्रीवास्तव, नवराज न्योपाने, छोटून, मनीष, संटू, जगदीश, रंजीत कुमार, अमित आनंद, संजय सिंह, मूंगालाल करमाली, अनिल सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, सुनील पांडेय उपस्थित थे.
हर्षोल्लास से मनाया गया रामनवमी पर्व : बुधवार को रामनवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. विभिन्न मंदिरों से महावीरी जुलूस के साथ लोगों ने बरकाकाना स्टेशन चौक, श्री श्री महावीर मंडल अखाडा दुर्गा मंडप स्टेज व कोड़ी बाजार अखाड़ा का भ्रमण किया. यहां आयोजन समिति ने अखाड़ों का स्वागत किया. पारंपरिक लाठी खेल व झांकी की प्रस्तुति की गयी. ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव व उनकी टीम पूरे क्षेत्र के विभिन्न जुलूसों पर नजर रखी थी.