पांव पैजनिया मइया… पर शहनाज के साथ झूमे लोग
आस्था. चिकोर में जागरण के साथ महायज्ञ संपन्न भदानीनगर : भजन गायिका शहनाज अख्तर के गीतों पर शुक्रवार की रात हजारों लोग झूम उठे. मौका था चिकोर में नौ दिवसीय सीताराम हनुमत महायज्ञ के समापन का. भजन गायिका शहनाज अख्तर को देखने व सुनने के लिए कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमी […]
आस्था. चिकोर में जागरण के साथ महायज्ञ संपन्न
भदानीनगर : भजन गायिका शहनाज अख्तर के गीतों पर शुक्रवार की रात हजारों लोग झूम उठे. मौका था चिकोर में नौ दिवसीय सीताराम हनुमत महायज्ञ के समापन का. भजन गायिका शहनाज अख्तर को देखने व सुनने के लिए कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमी थी. शहनाज ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने मइया पांव पैजनिया, पंडा कराय रहे पूजा मइया जी के झूम-झूम के, झूमत-झूमत चली आयी मां, मेरे अंगना आयी मइया पेश कर लोगों का सुबह तक मनोरंजन किया. इससे पूर्व, जागरण का उदघाटन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया.
मौके पर मंत्री ने कहा कि महायज्ञ से चिकोर सहित आस-पास का क्षेत्र पवित्र हुआ है. शहनाज के सम्मान में उन्होंने कहा कि भीड़ से ऐसा प्रतीत होता है कि शहनाज हजारों लोगों के हृदय में राज करती हैं. समिति ने मंत्री को सम्मानित भी किया. मौके पर अतिथि एसपी प्रियदर्शी आलोक, आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, प्रखंड प्रमुख रीता देवी, जिला पार्षद संजीव बेदिया, अन्नु देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, धनंजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रामफल बेदिया,
भुरकुंडा व भदानीनगर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, मुन्ना सिंह उपस्थित थे.
जागरण को सफल बनाने में समिति के सत्यनारायण महतो, महेश ठाकुर, फूलेश्वर महतो, धर्मदेव महतो, टिकेश्वर महतो, गंगाधर कुशवाहा, दिलीप दांगी, दीपक कुशवाहा, सागर दांगी, संजय दांगी, योगेश दांगी, सुखदेव महतो, गणेश महतो, शंभु ठाकुर, अनिल महतो, सरयू महतो, कृष्णा कुशवाहा, सहजनाथ महतो, सुनील कुमार, अभिजीत ठाकुर, विकास, धनराज कुशवाहा, यमुना महतो, पालेश्वर दांगी, विनोद महतो, बैजनाथ महतो, नारायण ठाकुर, देवानंद महतो, अभिजीत ठाकुर, गेंदलाल महतो, गुंदुर महतो का योगदान रहा.
मजहब को सियासत से बचा लो : शहनाज
गायक-कलाकार किसी धर्म का नहीं होता है, बल्कि वह सभी धर्मों व समाज के लिए होता है. यह बात भजन गायिका शहनाज अख्तर ने प्रभात खबर से कही. उन्होंने बताया कि 2005 में उनका पहला भजन एलबम आया था. उसके बाद 2016 तक 50 से ज्यादा कैसेट निकल चुका है. इस साल भी एलबम आने वाला है. मुसलिम धर्म आने के बावजूद हिंदू सनातन भक्ति गीत गाने को लेकर फतवा के सवाल पर शहनाज ने कहा कि उनके खिलाफ कभी भी फतवा जारी नहीं हुआ है.
हालांकि कई बार ऐसी अफवाह उड़ चुकी है. शहनाज ने बताया कि पहले की अपेक्षा आधुनिक भजन व गीतों में काफी अंतर आ गया है. पहले भजन-गीत पारंपरिक होते थे. अब भजन-भक्ति में भी पाश्चात्य की संस्कृति दिखती है. मध्य प्रदेश की रहनेवाली शहनाज ने बताया कि अब लोगों को भक्ति में भी मनोरंजन चाहिए. हिंदू भजन गाने में आनंद आता है. चिकोर में आयोजित कार्यक्रम में रिकॉर्ड भीड़ थी. ऐसी भीड़ हमने झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कभी नहीं देखी थी. जनता के नाम उन्होंने संदेश में कहा कि ऐ राम वालों, ऐ अल्लाह वालों, अपने मजहब को सियासत से बचा लो.