विरोध में ग्रामीण पुलिस से भिड़े

ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित 150 लोगों पर मामला दर्ज रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के चिलमटुंगरी नया ब्लॉक के समीप पुलिस ने छापामारी कर एक तीन टन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस व ट्रैक्टर को घेर लिया. ग्रामीण ट्रैक्टर ले जाना चाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:25 AM
ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित 150 लोगों पर मामला दर्ज
रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के चिलमटुंगरी नया ब्लॉक के समीप पुलिस ने छापामारी कर एक तीन टन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस व ट्रैक्टर को घेर लिया. ग्रामीण ट्रैक्टर ले जाना चाह रह थे. इस क्रम में पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. छापामारी करने गये अवर निरीक्षक ने थाना को सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया. इसके बाद बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा गया. कोयला लदा ट्रैक्टर को थाना लाया गया. वहीं एक युवक ने ट्रैक्टर की चाबी को लेकर भागने का प्रयास किया. इस क्रम में पुलिस ने कोयला लदे दर्जनों साइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी. घटना स्थल पर इंस्पेटर अतीन कुमार, अवर निरीक्षक चंद्रमा सिंह, गणेश प्रसाद, यू के शर्मा, रमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
बालू से ढ़क कर ढ़ोया जा रहा था कोयला : ट्रैक्टर पर कोयला लोड करने के बाद इसे बालू से ढक दिया गया था. रजरप्पा थाना में ट्रैक्टर मालिक, चालक सहित लगभग 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. रजरप्पा क्षेत्र के खदान, दामोदर, भुचूंगडीह, मंदिर घाट, लेढ़ी टुंगरी, धवैया, कुंदरु, सरैया सहित कई जगहों से प्रतिदिन हजारों टन कोयला जिला के विभिन्न ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version