सूई लगने की खबर से दहशत

बरकाकाना : आदर्श मवि में बुधवार को जैपेनीज इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान आजाद मुहल्ला में शरारती तत्वों ने सूई के कारण बच्चों की बेहोशी व उनकी मौत होने की झूठी अफवाह फैला दी. इस अफवाह के बाद मध्य विद्यालय में अफरा-तफरी का महौल बन गया. अफवाह के कारण सैकड़ों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 7:57 AM
बरकाकाना : आदर्श मवि में बुधवार को जैपेनीज इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान आजाद मुहल्ला में शरारती तत्वों ने सूई के कारण बच्चों की बेहोशी व उनकी मौत होने की झूठी अफवाह फैला दी. इस अफवाह के बाद मध्य विद्यालय में अफरा-तफरी का महौल बन गया.
अफवाह के कारण सैकड़ों की संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गये. सूई लगाने पहुंची एनएनम ममता कुमारी, सहिया दीदी गौरी बनर्जी को घेर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के शिक्षकों ने बीच-बचाव कर एएनएम व सहिया दीदी को भीड़ से निकाला. मामले पर लोगों से बात कही. शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि स्कूल में अभी सूई लगाने की शुरुआत नहीं हुई है. किसी द्वारा अफवाह फैलायी गयी है. शिक्षकों की बात सुनने के बाद अभिभावक शांत हुए. एएनएम ने बताया कि सूई पूरी तरह सुरक्षित व जरूरी है.
किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की गयी है. मवि नयानगर बरकाकाना में टीकाकरण किया गया. इसमें एएनएम सरोज व सहिया दीदी शिखा चटर्जी ने बच्चों को टीका लगाया. यह मच्छरों के काटने से होती है. मौके पर प्राचार्य चंद्रमोहन महतो, नीलम, विवेक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version