बरकाकाना के 20 रेलकर्मी होंगे पुरस्कृत
बरकाकाना़ : रेलवे द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश भर के रेलकर्मियों को 62वें रेलवे सप्ताह पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है. पुरस्कार वितरण तीन लेबल पर किया जा रहा है़ इसमें रेल मंत्री पुरस्कार, रेल महाप्रबंधक पुरस्कार व डीआरएम पुरस्कार शामिल है. बरकाकाना क्षेत्र से भी 20 रेलकर्मियों का चयन पुरस्कार के लिए […]
बरकाकाना़ : रेलवे द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश भर के रेलकर्मियों को 62वें रेलवे सप्ताह पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है. पुरस्कार वितरण तीन लेबल पर किया जा रहा है़ इसमें रेल मंत्री पुरस्कार, रेल महाप्रबंधक पुरस्कार व डीआरएम पुरस्कार शामिल है. बरकाकाना क्षेत्र से भी 20 रेलकर्मियों का चयन पुरस्कार के लिए हुआ है.
23 अप्रैल को रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान रेल मंत्री आवार्ड मुख्य नियंत्रक अभय कुमार सिंह को दिया जायेगा.12 अप्रैल को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में महाप्रबंधक आवार्ड एटीएम बरकाकाना मो इकबाल, मुख्य नियंत्रक अनुज कुमार, एसएम राजीव कुमार, आरएइ अब्दुल रऊफ सुल्तान को दिया जायेगा़ 13 अप्रैल को धनबाद डीआरएम सभागार भवन में डीआरएम अवार्ड चीफ ओएस आरएन पासवान, चीफ कंट्रोलर टीके मिश्रा, संतोष कुमार, मुनेश्वर प्रसाद, कमलदेव कुमार, एनआर शर्मा, आदेशपाल संजय रजक को पुरस्कृत किया जायेगा.