आज भी अधूरा है गुरुदास चटर्जी का सपना : विधायक
झारखंड में माफिया राज कायम है : मिथिलेश गिद्दी(हजारीबाग) : मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने शुक्रवार को गिद्दी चौक पर गुरुदास चटर्जी का 17वां शहादत दिवस मनाया. मासस के नेताओं ने डॉ भीमराब आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. सभा में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि झामुमो व मासस के बीच […]
झारखंड में माफिया राज कायम है : मिथिलेश
गिद्दी(हजारीबाग) : मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) ने शुक्रवार को गिद्दी चौक पर गुरुदास चटर्जी का 17वां शहादत दिवस मनाया. मासस के नेताओं ने डॉ भीमराब आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. सभा में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि झामुमो व मासस के बीच शुरुआती दौर से राजनीतिक मित्रता रही है. वह आज भी कायम है. गुरुदास चटर्जी ने झारखंड के लिए जो सपना देखा था, वह अधूरा है. मासस के केंद्रीय नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि गुरुदास चटर्जी की हत्या आज ही के दिन कोयला माफियाओं ने कर दी थी.
माफिया राज खत्म करने व कोयला उद्योग को निजीकरण करने के खिलाफ मासस व यूनियन का संघर्ष ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कन्हैया सिंह, देवचंद महतो, धनेश्वर तुरी, राजेंद्र गोप, आरडी मांझी, शहीद अंसारी ने भी अपनी बातें रखी. संचालन सुंदरलाल बेदिया ने किया. मौके पर लोदो मुंडा, अमृत राणा, बहादुर बेदिया, दशरथ, कैलाश, धनू महतो, गौतम, उमेश राम, तूफानी राम, जगत बेदिया, तुलसीदास मांझी, पतिलाल, आशा, हरि प्रसाद, मनीष, तुलसीदास, राजकुमार लाल, प्रदीप, खेमनाथ, बैजनाथ, जैनुल अंसारी, इसलाम, बैजनाथ कोयरी, शशिधरण, विष्णु महतो, गोविंद, कार्तिक, हरखू, जगदीश उपस्थित थे.