अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने निकाला जुलूस

रामगढ़ : अनुसूचित जाति उत्थान परिषद, रामगढ़ जिला इकाई ने डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी. परिषद के जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नायक ने की. संचालन राजेंद्र राम ने किया. मुख्य अतिथि कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:52 AM

रामगढ़ : अनुसूचित जाति उत्थान परिषद, रामगढ़ जिला इकाई ने डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी. परिषद के जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र नायक ने की. संचालन राजेंद्र राम ने किया. मुख्य अतिथि कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

माैके पर सुभाष नायक, अविनाश राम, मधु राम, धीरज राम, बबलू राम, मनोज राम, नवनीत राम, छोटेलाल राम, तुलेश्वर कुमार पासवान, संतोष पासवान, बबलू नायक, मुकेश नायक, संतोष नायक, अजय पासवान, राजू पासवान, विशाल, रवि, छोटेलाल, जिम्मी, अनिल, महावीर, रामवृक्ष, नरेश, अशोक, सुरेंद्र, मुन्ना, नागेंद्र, गोपाल, गणेश, रवि, बिरजू, मनोज, दिलीप मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version