रामगढ़ : मांडू में कार ने टेलर में मारी टक्कर, पांच मरे

मांडू: झारखंड केरामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में एनएच 33 सड़क पर इंडिगो कार व एक अज्ञात टेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतकों की पहचान संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:02 PM

मांडू: झारखंड केरामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में एनएच 33 सड़क पर इंडिगो कार व एक अज्ञात टेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतकों की पहचान संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू (32 वर्ष) पिता सत्येन्द्र सिंह ग्राम उदयपुर, थाना मुफ्फसिल जिला भोजपुर, आरा और संतोष कुमार (40 वर्ष) पिता स्व प्रेम शंकर सिंह ग्राम दुलहपुर, थाना सेनरी जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार उदयपुर – आरा के कुरकुरे फैक्ट्री के संचालक सह सीएनआई का रिपोर्टर संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू इंडिगो कार संख्या बीआर 31 क्यू-2272 में कुरकुरे का सैंपल लोड कर अपने चार सहकर्मिंयों के साथ आरा से रांची जा रहें थे. इसी क्रम में मांडू थाना गेट के समीप अपने आगे चल रहे एक अज्ञात टेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में कार पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची के रिम्स में भरती कराया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद टेलर चालक फरार हो गया. जोरदार टक्कर की आवाज सुन मांडू पुलिस व आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद चारों मृतकों के शव और गंभीर रूप से घायल युवक को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू ले जाया गया. चिकित्सक डॉ विक्रम ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इलाज के दौरान यहां उसकी मौत हो गयी.
क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर पुलिस थाना ले गयी. पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल की मदद से संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू की पहचान की, लेकिन तीन अन्य की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर चारों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version