मांस बेचनेवालों को एसडीओ ने खदेड़ा

खुले में मांस बेचने के खिलाफ चलाया अभियान रामगढ़ : एसडीओ रामगढ़ अनंत कुमार ने शनिवार को रामगढ़ शहर के विभिन्न हिस्सों में मांस बेचनेवाले, गुटका बेचनेवाले आैर मिलावटी सामान बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया. एसडीओ के साथ सीओ राजेश कुमार, थाना प्रभारी कमलेश पासवान थे. अभियान की शुरुआत शनिचरा हाट बाजार से की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 3:21 AM

खुले में मांस बेचने के खिलाफ चलाया अभियान

रामगढ़ : एसडीओ रामगढ़ अनंत कुमार ने शनिवार को रामगढ़ शहर के विभिन्न हिस्सों में मांस बेचनेवाले, गुटका बेचनेवाले आैर मिलावटी सामान बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया. एसडीओ के साथ सीओ राजेश कुमार, थाना प्रभारी कमलेश पासवान थे. अभियान की शुरुआत शनिचरा हाट बाजार से की गयी. यहां एसडीओ ने हाट में सूअर का मांस बेचनेवालों खदेड़ा. दुकानों को हटवा दिया. बकरा, मुर्गा बेचने वालों को भी हाट से हटा दिया गया.
एसडीओ श्री कुमार ने दूसरी बार पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. जांच दल ने रामगढ़ शहर की विभिन्न पान दुकानों की जांच की. जिन दुकानों में गुटका पाया गया, उन पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माने के साथ एसडीओ ने दुकानदारों को पोस्टर भी दिया. छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष फुटपाथ पर स्थित आम रस बेचनेवाली दुकान पर छापामारी की गयी. जांच में पाया गया कि आम रस में थोड़े से आम व दूध के अलावा दो तरह के केमिकल मिलाये जा रहे हैं. एसडीओ के निर्देश पर जिला खाद्य पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने आम रस दुकान की सामग्री जब्त कर ली.
गुटका बेचनेवालों पर लगाया गया जुर्माना
मिलावटी आम रस बेचने वाले के यहां से केमिकल बरामद

Next Article

Exit mobile version