मिशन 2019 को लेकर आजसू के 100 दिनों का कार्यक्रम तय

32 हजार गांवों में जन परिचय सभा कार्यक्रम होगा रामगढ़ नगर के आठ व प्रखंड के 23 गांवों में प्रशिक्षण होगा रामगढ़ : कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास परिसर में रविवार को आजसू पार्टी रामगढ़ प्रखंड एवं नगर पदाधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली ने की. संचालन नगर सचिव नीरज मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:55 AM
32 हजार गांवों में जन परिचय सभा कार्यक्रम होगा
रामगढ़ नगर के आठ व प्रखंड के 23 गांवों में प्रशिक्षण होगा
रामगढ़ : कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास परिसर में रविवार को आजसू पार्टी रामगढ़ प्रखंड एवं नगर पदाधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली ने की. संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया. प्रशिक्षक के रूप में केंद्रीय महासचिव हाजी रफीक अनवर, केंद्रीय सचिव इंतेखाब आलम, जिला सचिव मनोज कुमार महतो मौजूद थे. प्रशिक्षक जिलाध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि पार्टी ने मिशन 2019 को लेकर 100 दिनों का कार्यक्रम तय किया है.
इसके तहत राज्य के 32 हजार गांवों में जन परिचय सभा कार्यक्रम का आयोजन करना है. इसमें पार्टी की सोच को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा. जिला सचिव मनोज महतो ने कहा कि जन परिचय सभा एक मई से 10 मई तक होगी. इसके तहत रामगढ़ नगर के आठ व प्रखंड के 23 गांवों में प्रशिक्षण होगा. पदाधिकारियों का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version