बस की चपेट में आकर युवक की मौत

रामगढ़ : सुभाष चौक स्थित नारायणी कांप्लेक्स के समक्ष सन्नी बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दाैरान रिम्स में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान विकास नगर रामगढ़ निवासी ननहक साव (19 वर्ष) (रानीसराय-बख्तियारपुर, पटना) के रूप में हुई है. घटना मंगलवार सुबह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:22 AM
रामगढ़ : सुभाष चौक स्थित नारायणी कांप्लेक्स के समक्ष सन्नी बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दाैरान रिम्स में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान विकास नगर रामगढ़ निवासी ननहक साव (19 वर्ष) (रानीसराय-बख्तियारपुर, पटना) के रूप में हुई है. घटना मंगलवार सुबह की है. इस संबंध में ननहक साव के भाई मिट्ठू साव ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है.
इसमें कहा गया है कि उसका भाई ननहक सन्नी बस (जेएच02एक्स- 4605) से जा रहा था. इसी बीच किसी जरूरी काम के कारण सुभाष चौक के समीप बस से उतरने लगा. चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया. इसके कारण उसका भाई ननहक बस की चपेट में आ कर घायल हो गया. इलाज के दाैरान उसकी मौत रिम्स में हो गयी. पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने अंचल प्रशासन से पारिवारिक लाभ दिलाने की मांग की है. ननहक के माता-पिता का देहांत हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version