दो दिन में दो महिलाओं से चेन छीनी, लोगों में दहशत

महिला के विरोध करने आैर दांत काटने पर उचक्के ने महिला की दांत तोड़ी अपराध बंद नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं महिलाएं रामगढ़ : रामगढ़ शहर में उच्चकों ने महिलाअों का जीना मुहाल कर दिया है. महिलाएं घर से निकलने से डरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:57 AM
महिला के विरोध करने आैर दांत काटने पर उचक्के ने महिला की दांत तोड़ी
अपराध बंद नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं महिलाएं
रामगढ़ : रामगढ़ शहर में उच्चकों ने महिलाअों का जीना मुहाल कर दिया है. महिलाएं घर से निकलने से डरने लगी हैं. बुधवार को उच्चकों ने महिला के एक कान से सोने का कर्णफूल छीन लिया. घटना लगभग सुबह सात बजे झंडा चौक स्थित वन विभाग कार्यालय के बगल की है. मिली जानकारी के अनुसार, बीएन चटर्जी कॉलोनी निवासी कैलाशो देवी (पति बीएन साह) मॉर्निंग वाक कर रही थी. इसी दाैरान दो बजाज पल्सर मोटरसाइकिल सवार आये.
उनलोगों ने गले में पहने चेन पर झपट्टा मारा. कैलाशो देवी ने उचक्के का हाथ पकड़ लिया. उसके हाथ में अपनी दांत गड़ा दी. इस पर उचक्के ने महिला पर हमला कर दिया. उनके मुंह पर वार किया. महिला के गिरने पर सोने का कर्णफूल नोच लिया. इस दाैरान महिला का एक दांत टूट गया. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली.
बगैर हेलमेट का दिया घटना को अंजाम : जिले में मोटरसाइकिल सवार उचक्कों का आतंक बढ़ गया है. मोटरसाइकिल सवार उचक्कों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र को विशेष कार्यक्षेत्र बना लिया है.
उचक्के पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उचक्कों का हौसला इतना बढ़ गया है कि कैलाशो देवी के सोने की चेन आैर कर्णफूल बगैर हेलमेट पहने ही अंजाम दे दिया. मंगलवार की सुबह भी नये बस स्टैंड के सामने से गुरुद्वारा जा रही बिजुलिया मिलोनी क्लब निवासी सतविंदर कौर (पति जगतार सिंह) से भी मोटरसाइकिल सवार उचक्के चेन छीन कर भाग गये थे. मंगलवार को ही मांडू चट्टी में एक शिक्षिका से भी उचक्कों ने सोने की चेन छीन ली थी.
मार्च में भी शहर के मेन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान नेशनल एजेंसी से पांच लाख की चोरी हुई थी. बिजुलिया की बैटरी दुकान में भी लगभग छह लाख की चोरी हुई थी. दो दिन पूर्व सौदागर मुहल्ला के एक घर से पांच लाख की चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों ने कहा है कि पुलिस अपराध पर रोक नहीं लगा रही है. शहर में पुलिस का खाैफ खत्म हो गया है. यदि पुलिस अपराध पर रोक नहीं लगायी, तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version