सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट

कुजू : सीसीएल तोपा में हॉलेज खलासी के पद पर कार्यरत हुवाग निवासी दिलजहां अंसारी तोपा नया कोयला डिपो में सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत थे. मंगलवार अहले सुबह 12 से 15 की संख्या में कोयला चोर मोटरसाइकिल से पहुंचे और कोयला चोरी करने लगे. इसका विरोध करने पर सुरक्षा प्रहरी दिलजहां अंसारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:30 AM

कुजू : सीसीएल तोपा में हॉलेज खलासी के पद पर कार्यरत हुवाग निवासी दिलजहां अंसारी तोपा नया कोयला डिपो में सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत थे. मंगलवार अहले सुबह 12 से 15 की संख्या में कोयला चोर मोटरसाइकिल से पहुंचे और कोयला चोरी करने लगे. इसका विरोध करने पर सुरक्षा प्रहरी दिलजहां अंसारी के साथ कोयला चोरों ने मारपीट की. इसमें वह घायल हो गया. उसका इलाज सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल नयी सराय में किया गया.

Next Article

Exit mobile version