अधिवक्ताओं ने संशोधित बिल का विरोध किया

रामगढ़ : एडवोकेट एक्ट 1961 में केंद्र सरकार के संशोधन बिल पर शुक्रवार को रामगढ़ के अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए आधा दिन तक काम-काज ठप रखा. अधिवक्ताओं ने बिल की प्रति भी जलायी. अधिवक्ताओं ने प्रथम पाली में कोर्ट का काम-काज किया. दूसरी पाली में रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 5:52 AM
रामगढ़ : एडवोकेट एक्ट 1961 में केंद्र सरकार के संशोधन बिल पर शुक्रवार को रामगढ़ के अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए आधा दिन तक काम-काज ठप रखा. अधिवक्ताओं ने बिल की प्रति भी जलायी. अधिवक्ताओं ने प्रथम पाली में कोर्ट का काम-काज किया. दूसरी पाली में रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया. जुलूस रामगढ़ अधिवक्ता संघ भवन से निकाला गया.
अधिवक्ताओं ने संशोधन के विरोध में नारे लगाये और उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त की अनुपस्थिति में अधिवक्ताओं ने बिल के खिलाफ एक ज्ञापन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो को सौंपा. जुलूस में रामगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गुलाब चंद्र अग्रवाल, सचिव चंद्रिका सिंह, बंशीधर गोप, संजीव सिन्हा, आनंद अग्रवाल, शोएब आलम, सुनील वर्मा, अमरनाथ बंका, झलकदेव महतो, सीता राम, अनुज गुप्ता, जगत हतो, अनिता बाला, कृष्ण कन्हाई, ऋषि महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version