पानी को लेकर चक्का जाम

प्रत्येक दिन टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा प्रबंधन ने दिया दो दिनों में ठीक करने का आश्वासन उरीमारी : उरीमारी परियोजना की पोटंगा क्वायरी व वर्कशॉप में विस्थापित ग्रामीणों ने दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण पानी के बरतन लेकर पहुंचे थे. इस दौरान पोटंगा वर्कशॉप से डंपर, डोजर व अन्य मशीनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 5:53 AM
प्रत्येक दिन टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा
प्रबंधन ने दिया दो दिनों में ठीक करने का आश्वासन
उरीमारी : उरीमारी परियोजना की पोटंगा क्वायरी व वर्कशॉप में विस्थापित ग्रामीणों ने दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण पानी के बरतन लेकर पहुंचे थे. इस दौरान पोटंगा वर्कशॉप से डंपर, डोजर व अन्य मशीनें काम के लिए क्वायरी में नहीं जा पायी. इसके कारण उत्पादन ठप पड़ गया.
पोटंगा भुरकुंडुवा के नीम टोला, करमाली टोला, रसका टोला व बर टोला के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को सुबह सात बजे पोटंगा वर्कशॉप पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कामकाज ठप करा दिया.
इसका नेतृत्व विस्थापित नेता संजय करमाली कर रहे थे. बताया गया कि प्रबंधन द्वारा भुरकुंडुवा के नीम टोला एवं करमाली टोला में पानी आपूर्ति के लिए लगाया गया समरसेबुल बीते आठ माह से खराब हो गया है. इसके कारण नीम टोला समेत रसका टोला, बर टोला एवं करमाली टोला में पेयजल की किल्लत हो गयी है. इन टोलों में सप्ताह में एक बार टैंकर से पानी दिया जा रहा था, जो नाकाफी था. संजय करमाली ने कहा कि प्रबंधन को इस बाबत बार-बार आगाह किया जा रहा था, लेकिन प्रबंधन चुप्पी साधे हुए था. प्रबंधन के सिविल अभियंता डीएन प्रसाद व सुरक्षा प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद से ग्रामीणों की वार्ता हुई. इसमें तय किया गया कि भुरकुंडुवा नीम टोला, करमाली टोला, रसका टोला एवं बर टोला में प्रत्येक दिन टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा.
नीम टोला व करमाली टोला में खराब हुए समरसेबुल डीप बोरिंग को दो दिनों के अंदर दुरुस्त कराया जायेगा. इस आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया. आंदोलन में विनोद हेंब्रम, पंकज हेंब्रम, बहादुर मरांडी, विजय सोरेन, राजू करमाली, अनिल करमाली, साहेब राम बेसरा, तारा देवी, रीता देवी, शकुंतला देवी, मैनो देवी, तालोमुनी देवी, अजय करमाली, ममता देवी, मदन करमाली शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version