आइपीएल गोली कांड मामले के आरोपी थाना प्रभारी निलंबित

निलंबन के साथ दोनों प्रभारियों पर चलेगी विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने दोनों थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की थी रामगढ़ : रामगढ़ एसपी ने शुक्रवार को कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. गोला थाना क्षेत्र के आइपीएल में हुए गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 5:53 AM
निलंबन के साथ दोनों प्रभारियों पर चलेगी विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही
आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने दोनों थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की थी
रामगढ़ : रामगढ़ एसपी ने शुक्रवार को कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. गोला थाना क्षेत्र के आइपीएल में हुए गोली कांड में आयुक्त उत्तरी छोटानागुपर प्रमंडल, हजारीबाग के जांच प्रतिवेदन के आलोक में रामगढ़ एसपी ने भदानीनगर थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह आैर गोला थाना प्रभारी संजय कुमार को निलंबित कर दिया है. दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी. इस मामले में आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग ने दोनों थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद एसपी ने यह कार्यवाही की.
गोला की आइपीएल फैक्टरी के समक्ष हुए गोलीकांड के समय मुन्ना कुमार सिंह रजरप्पा आैर संजय कुमार गोला थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. लोगों ने जांच के लिए आये अधिकारियों, मंत्री जयंत सिन्हा आैर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के समक्ष आरोप लगाया था कि इन्हीं दोनों थाना प्रभारी ने जान कर गोली चलायी थी. एसपी के आदेश पर रजरप्पा थाना प्रभारी अतिन कुमार को गोला अंचल प्रभारी, गोला अंचल निरीक्षक सुरेश मिंज को रजरप्पा थाना प्रभारी, पुलिस लाइन रामगढ़ से अर्जुन मिश्रा को गोला थाना प्रभारी व सअनि महेंद्र मिश्रा को रामगढ़ थाना से भदानीनगर पिकेट अमझरिया स्थानांतरण किया गया है. भदानीनगर ओपी में किसी की पदस्थापना नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version