पहल. एसडीओ ने क्रशरों की जांच की, कार्रवाई की तैयारी
खनन विभाग से एसडीओ ने क्रशर से संबंधित मांगी रिपोर्ट
सीओ को दिया भूमि के सत्यापन का आदेश
रामगढ़ : जिले भर में अवैध रूप से संचालित क्रशर संचालकों पर नकेल कसने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है. शुक्रवार को एसडीओ अनंत कुमार, सीओ राजेश कुमार व खनन विभाग के अधिकारियों के दल ने कई क्रशरों की जांच की. जांच से पूर्व अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ बैठक की.
बैठक में जिले भर के किन-किन क्षेत्रों में क्रशर का संचालन किया जा रहा है, इसकी जानकारी एसडीओ ने ली. एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों का दल दोहाकातू के वनखेता क्षेत्र में संचालित क्रशरों की जांच के लिए पहुंचा. एसडीओ ने एक ही स्थान पर दो दर्जन से अधिक क्रशर स्थापित देखा
एसडीओ के पहुंचने तक संचालक क्रशर बंद कर फरार हो चुके थे. एसडीओ ने जंगल के आस-पास स्थापित क्रशरों को देखने के बाद डीफओ को सूचना दी. अंचल अधिकारी को एसडीओ ने निर्देश दिया कि भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट दें कि वन क्षेत्र व वन क्षेत्र के मानक के बाहर क्रशर स्थापित हैं कि नहीं. एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि जो भी क्रशर अवैध रूप से संचालित हैं,उन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा. संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.