साइबर क्राइम मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची रामगढ़

रामगढ़ : साइबर क्राइम के एक मामले में छत्तीसगढ़ के क्राइम ब्रांच की 15 सदस्यीय टीम रामगढ़ थाना पहुंची तथा थाना प्रभारी मनोज राय के नेतृत्व में कारूडीह पंचायत अंतर्गत झांझर गांव के मनीष कुमार मंडल, राजेंद्र मंडल तथा उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2017 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:34 AM
रामगढ़ : साइबर क्राइम के एक मामले में छत्तीसगढ़ के क्राइम ब्रांच की 15 सदस्यीय टीम रामगढ़ थाना पहुंची तथा थाना प्रभारी मनोज राय के नेतृत्व में कारूडीह पंचायत अंतर्गत झांझर गांव के मनीष कुमार मंडल, राजेंद्र मंडल तथा उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2017 को रायपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से फोन कर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी तथा 28 जनवरी को राशि की निकासी भी कर ली गयी थी.
मोबाइल नंबर के माध्यम से मनीष का नाम सामने आया था. छत्तीसगढ़ पुलिस गुरुवार को तीनों के अकाउंट की जांच करने एसबीआइ रामगढ़ भी पहुंची थी. थाना प्रभारी श्री राय ने बताया की मनीष और राजेंद्र को फोन कर बुलाया गया था, पर वे दोनों दो घंटे तक थाने नहीं पहुंचे. छापेमारी कर तीनों को थाने लाया गया है. क्राइम ब्रांच के अली हुसैन ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और उनके अकांउटों की भी जांच चल रही है. समाचार लिखे जाने तक रामगढ़ थाना में तीनों से पूछताछ चल रही थी.